Loading election data...

कामडारा से एक लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

कामडारा से एक लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 8:12 AM

गुमला : एक लाख रुपये का इनामी पीएलएफआइ कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुलू तोपनो (22 वर्ष) को कामडारा से खूंटी व गुमला जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. संगठन के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे . लारा के पास से नाइन एमएम का पिस्टल, चार पीस जिंदा कारतूस व सात पीस मोबाइल बरामद हुआ है. उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे अलग-अलग थाना में रख कर पूछताछ कर रही थी.

वह कामडारा थाना के चटकपुर गंगुटोली गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ खूंटी और गुमला जिले के कई थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि एसपी एचपी जनार्दनन और खूंटी एसपी आशुतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादी ठहरे हैं. इस सूचना के बाद दोनों जिला की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस ने जरियागढ़ और कामडारा के सीमावर्ती से लारा को धर दबोचा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version