Loading election data...

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक लाख रुपया बरामद

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से वाहन चेकिंग अभियान जोर शोर से चला जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:04 PM

बरवाडीह. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से वाहन चेकिंग अभियान जोर शोर से चला जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह सीआरपीएफ कैंप के समीप दंडाधिकारी अनिल मिंज व पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बरवाडीह से मेदनीनगर जा रही कार की जांच की. जांच के दौरान कार में रखे एक बैग में एक लाख रुपया मिला. उड़न दस्ता की टीम के दंडाधिकारी राजू रजक, पुलिस पदाधिकारी श्याम नारायण ओझा, बरवाडीह थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार की उपस्थिति में बरामद रुपये को जब्त कर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सभी मुख्य सड़क में वाहनों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version