बूढ़ा नदी के तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत
बूढ़ा नदी के तेज बहाव में बहने से रविवार सुबह चटकपुर पंचायत अंतर्गत उरबी गांव निवासी 55 वर्षीय फ्रांसिस लकड़ा की मौत हो गयी.
महुआडांड़़ बूढ़ा नदी के तेज बहाव में बहने से रविवार सुबह चटकपुर पंचायत अंतर्गत उरबी गांव निवासी 55 वर्षीय फ्रांसिस लकड़ा की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से फ्रांसिस लकड़ा के शव को नदी से बाहर निकाला गया. चटकपुर पंचायत मुख्यालय से उरबी गांव की दूरी छह किलोमीटर है. गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को बूढ़ा नदी पार करना पड़ता है. नदी पर पूल नहीं है. फ्रांसिस लकड़ा और नीरज एक्का सुबह नौ बजे चटकपुर से अपने गांव उरबी जा रहे थे. इस दौरान लगातार भारी बारिश के कारण बूढ़ा नदी उफान पर थी. दोनों नदी पार करने लगे. आसपास मछली पकड़ने वाले कुछ ग्रामीणों ने उन दोनों को नदी पार नहीं करने की सलाह दिया, लेकिन दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी पार करने लगें. कुछ दूर नदी में आगे जाने के बाद दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गये. नीरज लकड़ा ने किसी तरह से नदी पार कर ली. वहीं फ्रांसिस लकड़ा तेज बहाव में बह गया. एक किलोमीटर दूर नदी किनारे से उसको स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया. लोगों ने एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह फ्रांसिस लकड़ा चटकपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. बारिश के कारण रात को उरबी गांव नहीं लौट पाया था. रविवार की सुबह जब बारिश कम हुई, तो वह घर जाने के निकला था.
आंधी-बारिश से कई पेड़ गिरे, रेल यातायात प्रभावित
बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में रविवार की सुबह आंधी-बारिश से कई पेड़ धराशायी हो गये. इस वजह से रेल यातायात प्रभावित हुई. रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी बरवाडीह गोमो सवारी गाड़ी पर रेलवे प्लेटफार्म में बनी रेलवे कैंटीन उड़ कर गिर गयी. इससे कैंटीन का सामान बर्बाद हो गये. आंधी की वजह से बरवाडीह से खुलने वाली बरवाडीह डेहरी ऑन सोन ट्रेन व बरवाडीह गोमो सवारी गाड़ी खड़ी रही. राजधानी एक्सप्रेस केचकी स्टेशन व पलामू एक्सप्रेस डाल्टनगंज स्टेशन पर खड़ी रही. इस संबंध में वरीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आंधी-बारिश की वजह से सुबह 5.15 से 6.45 तक रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे की टीम रेलवे ट्रेक्शन, टीआरडी व पीडब्ल्यूआइ विभाग के अधिकारियों की देखरेख में रेल यातायात को सामान्य किया गया. आंधी से आईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे वहां खड़ी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं रेलवे खेल मैदान की पवेलियन को भी नुकसान पहुंचा. आरपीएफ बैरक के सामने, कन्या मध्य विद्यालय परिसर व नदी किनारे पंप हाउस के पास पेड़ गिर गये थे, जिसे वन विभाग द्वारा हटाया गया. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर आंधी-बारिश से पेड़ गिरने की सूचना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है