पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन के लिए सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गयी.
लातेहार. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन के लिए सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गयी. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष कक्षा एक की 32 सीटों के लिए 245 आवेदन आये थे. इनमें शिक्षा के अधिकार कानून के तहत आठ छात्रों का कक्षा एक में नामांकन के लिए चयन किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय सर्विसेस के बच्चों के नामांकन के लिए 24, सामान्य जाति के 44, ओबीसी व सीएल के 15, ओबीसी व एनसीएल के 113, एससी के 32 व एसटी के छात्रों के नामांकन के लिए 41 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लड़कों की संख्या 139 व लड़कियों की संख्या 106 है. शेष बची सीटों के लिए चयन बाद में होगा. जिन बच्चों का चयन हुआ है उनके अभिभावकों को मोबाइल पर सूचना दी जायेगी. इसके अलावा नामांकन की सूची विद्यालय के सूचनापट्ट व ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी की गयी है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष टैगोर, अभिभावक रौशन कुमार, विशाल कुमार, आयुष कुमार व सुनील प्रसाद व संदीप कुमार मौजूद थे.