शराब दुकान पर फायरिंग की

थाना क्षेत्र स्थित सिंजो में संचालित अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान पर गुरुवार रात अपराधियों ने फायरिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:46 PM
an image

मनिका. थाना क्षेत्र स्थित सिंजो में संचालित अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान पर गुरुवार रात अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में दुकान के स्टाफ बाल-बाल बचे. शराब दुकान के सेल्समेन अजीत कुमार ने बताया कि रात 8:30 बजे कृष्ण प्रसाद व विकास कुमार यादव दुकान में थे. बिजली कटी हुई थी, तभी रोड से किसी ने दुकान दो राउंड फायर किया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

मुहर्रम में डीजे पर प्रतिबंधित रहेगा

बरवाडीह. मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम में डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. एसडीपीओ वेंकेटश ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस पर पुलिस प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. इस दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जायेगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, उप प्रमुख बीरेंद्र जायसवाल, सअनि सुनील कुमार, हेसामूल अंसारी उर्फ गुड्डू, मो शहीद, आफताब आलम, दिलावर अंसारी, अश्फाक अहमद मुन्ना, मुन्ना सिंह, हसीब अंसारी, जयप्रकाश रजक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version