19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम लैंड पर हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

बारियातू पुलिस ने शुक्रवार को अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बालूभांग पंचायत अंतर्गत गुरुवे दोमोहान स्थित मानत नदी के समीप गैरमजरुआ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया.

बारियातू.

बारियातू पुलिस ने शुक्रवार को अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बालूभांग पंचायत अंतर्गत गुरुवे दोमोहान स्थित मानत नदी के समीप गैरमजरुआ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मानत नदी के किनारे बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती हो रही है. सूचना के आधार पर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने चिह्नित स्थानों पर अभियान चलाया और गैरमजरुआ भूमि में लगायी गयी पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस अवैध खेती में संलिप्त कुछ लोगों की पहचान कर ली गयी है. अन्य की पहचान जारी है. तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस के कई अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें