घनी आबादी से कोयला ढुलाई के लिए सड़क बनाने का विरोध
सदर प्रखंड के तुवेद में डीवीसी द्वारा कोयला खनन किया जा रहा है. वहां से निकलने वाले कोयला को बालूमाथ प्रखंड के कुसमाही कोल साइडिंग में डंप किया जाता है.
लातेहार. सदर प्रखंड के तुवेद में डीवीसी द्वारा कोयला खनन किया जा रहा है. वहां से निकलने वाले कोयला को बालूमाथ प्रखंड के कुसमाही कोल साइडिंग में डंप किया जाता है. कोयला लेकर हाइवा डीही मुरूप की घनी आबादी से होकर गुजरते हैं. कंपनी के लोग घनी आबादी से ही कोयला ढुलाई के लिए सड़क बना रहे हैं, जिसका ग्रामीण ने विरोध किया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने समाहरणालय में उपायुक्त गरिमा सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करायी. मुरूप से ग्राम प्रधान मंगल उरांव ने कहा कि डीवीसी द्वारा बिना किसी की सहमति के उपमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है, जो काफी गलत है. गांव के बीच से सड़क निकाली जा रही है. सड़क बन जाने से सौ घरों को नुकसान हो सकता है. शंकर प्रसाद ने कहा कि कंपनी के लोग बिना ग्रामसभा कराये ही सड़क बनाना चाह रहे हैं. प्रतिदिन कोयला लदे हाइवा का आवागमन होने से धूल-गर्द उड़ेगी, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी परेशानी होगी है. साथ ही कोल डस्ट से खेती लायक जमीन खराब हो जायेगी. ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई के लिए उपमार्ग घनी आबादी में नहीं बनाने का अनुरोध उपायुक्त से किया है. इस अवसर पर संजीव कुमार यादव, ललन यादव, यशोदा देवी, उर्मिला देवी, मुनेश्वर उरांव, राजीव कुमार, राजू राम, विफन भुइयां, शदीक मियां, सूर्यदेव पासी, खिलोधर साव, विनीत कुमार, मनु चौधरी, पप्पू कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश प्रसाद, अंती देवी, उमेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, रेशमी देवी, मानमति देवी, विजय प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है