21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या हुसैन की गूंजीं सदाएं, युवाओं ने दिखाये करतब

मुहर्रम के मौके पर शहर के अम्वाटीकर और करकट अखाड़ा से गुरुवार को ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान या हुसैन के नारा गूंजता रहा.

लातेहार. मुहर्रम के मौके पर शहर के अम्वाटीकर और करकट अखाड़ा से गुरुवार को ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान या हुसैन के नारा गूंजता रहा. जुलूस निर्धारित मार्ग से होते हुए अंबाकोठी स्थित मुख्य अखाड़ा पहुंचा. इसके पहले शहीद चौक पर दोनों अखाड़ों के झड़ों का मिलान हुआ. जुलूस में शामिल युवकों ने तलवार व लाठी-डंडे से हैरतअंगेज करतब दिखाये. पर्व के दौरान जुबली चौक, शहीद चौक, थाना चौक, धर्मपुर चौक, बाइपास चौक व समाहरणालय मोड़ के समीप पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अम्वाटीकर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा मोड़ के समीप विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार सहित कई अतिथियों काे पगड़ी पहनायी गयी. जुलूस में शामिल लोग राष्ट्र ध्वज लहरा रहे थे. मुहर्रम जुलूस को लेकर जिला मुख्यालय में सुबह से देर शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रही. जुलूस में मो रिजवान, शमशाद आलम, तौकिर आलम, जावेद अख्तर, वसीम अख्तर, मो अहद खान, परवेज आलम, अब्दुल शमद, मो सरफराज, तारिक अंसारी, सारिक अंसारी, मो नसीम अंसारी, मो साजिद अंसारी, मजीद अंसारी, इकरामुल, इनामुल अंसारी, तौहिद आलम, मो मुर्तजा, शफीक आलम सहित काफी संख्या मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए.

हजरत इमाम हुसैन के जीवन से सीख लेने की जरूरत : बैद्यनाथ राम

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकला. इस दौरान बाजारटांड़ परिसर मेें अखाड़ा का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद मंत्री बैजनाथ राम को मुहर्रम कमेटी ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही तलवार भेंट की. मंत्री ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए शहीद हुए थे. उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि बालूमाथ के लोग अमनपसंद हैं. यहां हर त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. कार्यक्रम में जेएमएम जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, पुलिस निरीक्षक परमानंद बीरूआ, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय व सीओ तृप्ति विजय कुजूर ने भी अपने विचार रखे. अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मन्नान कुरैशी, मो मुज्जमिल, छोटू कुरैशी, मो शाहिद, फिरोज कुरैशी, पिंटू कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

मुहर्रम जुलूस के बाद हुआ सम्मान समारोह

महुआडांड़. मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल खलीफा इस्तियाक अहमद व नायब खलीफा शहीद खान के नेतृत्व में गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस सुबह 10 बजे जरहाटोली से शुरू होकर गुरगुरटोली, अम्बोवाटोली, डीपाटोली हाेते हुए शास्त्री चौक पहुंचा. वहां युवकों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. इसके बाद जुलूस बस स्टैंड पहुंचा. यहां मोहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा विधायक रामचंद्र सिंह, एसडीओ रतन कुमार सिंह, डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी, सदर इमरान खान, सदर मंजूल अंसारी, सदर असीम जफर, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, प्रमुख कंचन कुजूर, मनिना कुजूर, बुदेश्वर भगत, फहीम खान व सभी पंचायत के मुखिया काे स्वागत शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इधर, मुहर्रम जुलूस के दौरान प्रखंड मुख्यालय के सभी चौक चौराहे पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस बल की तैनाती की थी. कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें