बरवाडीह. प्रखंड के छेचा पंचायत स्थित पीएमश्री अवार्ड से सुभोषित उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरीलौंग के शिक्षक सुरेश प्रसाद की सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिप सदस्य संतोषी शेखर व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रधानाचार्य नंदेव राम और अन्य शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक की शिक्षण विधि, समर्पण और विद्यार्थियों के प्रति उनके प्रेम की सराहना की. यहां विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक को स्मृति चिह्न, आदर्श पुस्तकें और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश प्रसाद ने कहा कि यहां बिताये हुए पल को वह भुला नहीं सकते हैं. मौके पर सेवानिवृत्त अरविंद कुमार, मानदेव राम, लक्ष्मण मिस्त्री, कन्हाई प्रसाद यादव, अमरेंद्र सिंह, शिक्षक अरुण कुमार महतो, पीटर खलको, अभिमन्यु सिंह, अजय दास, रवींद्रनाथ भगत, कन्हाई राम, सामुएल बारला, राकेश कुमार, राजेंद्र उरांव, मंगल पूर्ति, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, रंजीत कुमार राजू व राजू रहमान समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है