बारियातू में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन
प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.
बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार दुबे, प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, बीडीओ अमीत कुमार पासवान, सीओ नंदकुमार राम, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिला सत्र न्यायाधीश ने बाल विवाह, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा के अलावा कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी. कहा कि कानून कर्तव्यों एवं अधिकारों का समान मिश्रण है. बालिकाओं या महिलाओं को किसी भी तरह प्रताड़ित किया जाता है, तो वह नजदीकी थाना में संपर्क करें. समाज में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है. आपको बिचौलिया से बचने की जरूरत है. उन्होंने डालसा की ओर से मिलनेवाली मुफ्त कानूनी सेवा का लाभ उठाने का अपील की. कार्यक्रम के दौरान आठ असहाय गरीब मजदूरों के बीच कंबल, चार छात्राओं के बीच साइकिल, पांच किसानों के बीच मक्का बीज, पांच मजदूरों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड, सात टाना भगत परिवार के बीच लगान रसीद का वितरण किया गया. वहीं दो पीएम आवास, पांच अबुआ आवास एवं छह जन्म व चार पेंशनधारी को प्रमाण पत्र दिये गये. मौके पर मुखिया शांति देवी, राजीव भगत, तेतरी देवी, सरिता देवी, केदार गंझू, पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, समाजसेवी नंदू उरांव, बीपीओ केतन गुप्ता, अंचल नाजिर कपिलदेव सिंह, प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है