स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड के डुमारो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्वच्छता के बगैर अच्छे जीवन की कल्पना नहीं कर सकते
फोटो : 28 चांद 1 : कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधिचंदवा. प्रखंड के डुमारो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से किया गया था. मुखिया सुनीता खलखो ने कहा कि माहवारी पर महिलाएं खुलकर बात करें. इसका लाभ यह होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इससे जुड़ी भ्रांतियां समाप्त होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार ने राज्य स्तर पर चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी. बताया कि स्वच्छता के बगैर हम अच्छे जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. माहवारी के दिनों में सुरक्षित प्रबंधन जरूरी है. जानकारी के अभाव में महिलाएं व छात्राएं द्वारा इसका असुरक्षित प्रबंधन कई बीमारियों का निमंत्रण देता है. संजीत कुमार ने कहा कि माहवारी एक नियमित प्रक्रिया है. यह सभी स्वस्थ किशोरी व महिलाओं को माह एक चक्र की भांति आता है. यूनिसेफ एवं स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से पूरे जिले में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पंचायत सचिवालय परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने एक स्वर से इसे लेकर जागरूकता का संकल्प जताया. मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक विवेकानंद उरांव, सभी जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, समूह से जुड़ी महिलाएं व अन्य किशोरी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है