कई अपराधी व उग्रवादी संगठनों ने डीवीसी कोलयरी को बनाया है निशाना

सदर थाना क्षेत्र के तुवेद गांव मे डीवीसी द्वारा संचालित कोलयरी को अब तक कई अपराधी व उग्रवादी संगठानों ने लेवी के लिए अपना निशाना बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:50 PM
an image

तसवीर-20 लेट-3 जलाया गया हाईवा

चंद्रप्रकाश सिंह.

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के तुवेद गांव मे डीवीसी द्वारा संचालित कोलयरी को अब तक कई अपराधी व उग्रवादी संगठानों ने लेवी के लिए अपना निशाना बनाया है. इस वर्ष अब तक तीन आपराधिक घटना हुई है जिसमे कांटा घर से हाइवा वाहनों पर फायरिंग जलाने की घटना हो चुकी है. इस वर्ष 29 जून की रात 11.40 बजे अपराधियों ने गोली बारी की. गोली चलने से कोलियरी के कांटा घर के आस-पास भगदड़ मच गयी. इस घटना में दो मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी कांटा घर के पास पहुंच कर एक फायरिंग की. इसके बाद दूसरे अपराधी ने कांटा घर पर फायरिंग की. जिससे आलोक साव घायल हो गया. इसके बाद अपराधी दो और फायरिंग करने के बाद कोलियरी परिसर से निकल गये. इस घटना के बाद अपराधियों ने घटना स्थल पर एक हस्त लिखित पर्चा छोड़ा था. जिसमे एसजी जगुआर नामक संगठन का जिक्र था. पर्चा में कंपनी को संगठन से बात कर कार्य करने की चेतावनी दी गयी थी. फायरिंग के बाद लगभग तीन घंटा तक कोलियरी में काम-काज बंद रहा था. दूसरी घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लातेहार-नवादा मार्ग में तासु पंचायत के लात गांव के जंगल में 27 जुलाई की रात टीएसपीसी के हथियार बंद दस्ता ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. एक हाइवा कोलियरी से कोयला लेकर आ रही थी, जबकि दूसरा हाइवा बालूमाथ के कुसमाही साइडिंग से कोयला खाली कर आ रहा था. इस अगलगी में दोनों हाइवा पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. जिसमें एक हाइवा डीही गांव निवासी अशोक राम व दूसरा खाली हाइवा श्याम ट्रांसपोर्ट का था. इस घटना की जिम्मेवारी टीएसपीसी संगठन ने हस्त लिखित पर्चा छोड़कर ली थी. पर्चा में लिखा गया था कि डीवीसी कंपनी को सूचित किया जाता है कि बिना संगठन के आदेश और मैनेज किये बिना काम किया गया, ताे फौजी कार्रवाई की जायेगी. तीसरी घटना 19 नवंबर की रात की है जिसमे जेपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version