जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

जिला मुख्यालय के पंडित दीन दयाल नगर भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:05 PM
an image

288 मामले आये, सभी का निष्पादन : आइजी

तसवीर-18 लेट-5 उद्धाटन करते अधिकारीलातेहार. जिला मुख्यालय के पंडित दीन दयाल नगर भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जैप आईजी राजकुमार लकड़ा व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आइजी श्री लकड़ा ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का यह दूसरा अवसर है. इसके पूर्व गत सितंबर माह में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें लातेहार जिले में कुल 288 मामले विभिन्न समस्याओं से संबधित आये थे. जिसका शत प्रतिशत निष्पादन किया गया है. उन्होंने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जनता के बीच काफी रिस्पांस है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जमीन समेत विभिन्न मामलों को लेकर कई आवेदन आये हैं. जिसका प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने कहा कि यह कार्यक्रम शाम तक जारी रहेगा. शाम तक पहुंचे सभी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व के समाधान कार्यक्रम में आये मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. इसलिए इस कार्यक्रम का काफी प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार के कार्यक्रम से इस बार आवेदनों की संख्या बढ़ी है जिससे यह बात तय की जनता का इस कार्यक्रम के प्रति विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर यह कार्यक्रम पूरे जिले मे चलाया जा रहा है. लातेहार में जन शिकायत समाधान के तहत लातेहार अनुमंडल के अंतर्गत लातेहार और चंदवा थाना के मामलो का निष्पादन स्टॉल लगाकर किया गया. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

तीन थाना से 46 आवेदन मिले, 13 का हुआ निष्पादन

बरवाडीह. झारखंड के डीजीपी निर्देश पर बुधवार को बरवाडीह अनुमंडल स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में किया गया. कार्यक्रम में बरवाडीह, छिपादोहर और मनिका थाना से जुड़े मामले की सुनवाई अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भारत राम की मौजूदगी में की गयी. कार्यक्रम में एसडीपीओ श्री राम ने सभी थाना से आये ग्रामीणों की शिकायत एक-एक करके सुनी और उनके आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए तय समय पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें बरवाडीह थाना से जुड़े 25, छिपादोहर से 14 और मनिका से कुल 7 आवेदन शामिल है. मौके पर ही एसडीपीओ ने 13 मामलों का निष्पादन कर दिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अंतिम व्यक्ति की शिकायत को निष्पादित करने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन विवाद व रुपये के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, सीओ मनोज कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल व आरती दास समेत काफी सख्या में विभिन्न थाना से आये लोग मौजूद थे.

अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम मे कई आवेदन आये

तसवीर-18 लेट-11 उपस्थित अधिकारीमहुआडांड़. डीजीपी के निर्देश पर थाना परिसर में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव पुजन बहेलिया की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के चार थाना के दर्जनों ग्रामीण अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जिसमें अधिक मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था. कुछ को सुनवाई करते विवाद समझौते के माध्यम से निपटारा कराने का प्रयास किया गया. कई मामलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शिकायत दर्ज की गयी. साथ ही प्रखंड के शास्त्री चौक से लेकर पेट्रोल पंप के आगे तक व दुर्गा मंदिर से लेकर पीपल चौक होते हुए बिरसा चौक तक सड़क पर गंदा नाली का पानी बहने को लेकर शिकायत की गयी. इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री दुबे ने कहा कि इस पर विधि पूर्वक कारवाई की जायेगी. इसे लेकर महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार को लोगों से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदन की जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बहेलिया ने कहा कि इस तरह के शिविर में आकर लोग अपने समस्यायों से संबंधित आवेदन दे ताकि लोगों की समस्यायों का सामाधान किया जा सके.

जन शिकायत समाधान शिविर में लोगों ने सौंपा आवेदन

फोटो : 18 चांद 1 : शिविर में आवेदन सौंपती महिला.

प्रतिनिधिबालूमाथ. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के ग्रामीणों ने अपनी समस्या के बाबत आवेदन सौंपा. बारियातू थाना क्षेत्र की एक युवती ने आवेदन देकर गोनिया पंचायत की मुखिया रानो देवी के पुत्र पंकज उरांव पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. बताया है कि इसकी शिकायत उसने कई बार बारियातू थाना में की, पर हर बार उसे थाना से भगा दिया गया. युवती ने आरोप लगाया कि किसी दबाव में पुलिस न्याय नहीं कर रही है. बालूमाथ के श्यामसुंदर यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बालूमाथ में हो रहे सड़क जाम, सड़क दुर्घटना व प्रदूषण को देखते हुए हाइवा परिचालन पर नो इंट्री लगाने की मांग की. हेरहंज प्रखंड के नवीन कुमार सिंह ने आवेदन देकर कहा कि लवागड़ा में पीसीसी पथ का निर्माण जारी है. इसे अंदू राम समेत कुछ अन्य लोगों ने मिलकर निर्माण कार्य रोक दिया है. मारंगलोइयां गांव निवासी निर्मल प्रसाद ने आवेदन देकर भूमि संबंधी मामले में न्याय देने की अपील की. इसके अलावे दिया गया पैसा वापस दिलाने, सरकारी व रैयती भूमि पर अतिक्रमण करने, उपस्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल में लाइसेंसी शराब की दुकान को हटवाने समेत अन्य आवेदन मिले है. बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने को लेकर पुलिस कृतसंकल्पित है. सभी मामले में जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ सोमा उरांव, बारियातू बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंदकुमार राम, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, सीआई अनिल कुमार, हेरहंज सीआई शोएब अख्तर, एसआई विकास कुमार, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, मुखिया नरेश उरांव, विमला देवी, सोनामणि कुमारी, संध्या देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, दिनेश प्रजापति, हुलास यादव, संगीता देवी, शीला देवी, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version