Loading election data...

बेतला पार्क की घेराबंदी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय घेरा

संयुक्त ग्रामसभा मंच द्वारा जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बेतला रेंज कार्यालय का घेराव किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:30 PM

बेतला. संयुक्त ग्रामसभा मंच द्वारा जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बेतला रेंज कार्यालय का घेराव किया गया. घेराव कार्यक्रम में बेतला नेशनल पार्क से सटे मुरू, कुचिला, उक्कामाड़, केड़ व गाड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. उनका आरोप था कि वन विभाग मनमानी कर रहा है. जनहित को नजरअंदाज करते हुए विभागीय कार्य संचालित किया जा रहे हैं. मौके पर कन्हाई सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी ग्रामसभा पर हमला है. वन विभाग गैर कानूनी कार्य कर रहा है. वन अधिकार कानून में यह स्पष्ट लिखा है कि ग्राम की वनभूमि व सामुदायिक वन संसाधन के अन्तर्गत राष्ट्रीय उद्यान भी आते हैं. बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी कर ग्रामीणों को उनकी वनभूमि से बेदखल किया जा रहा है. अगर एक सप्ताह में बेतला नेशनल पार्क की घेराबंदी बंद नहीं हुई, तो रेंज कार्यालय के सभी कार्य को ठप कर दिया जायेगा. घेराव कार्यक्रम के बाद श्री सिंह ने पीटीआर उत्तरी प्रमंडल के उप निदेशक के नाम बेतला रेंजर को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर मुरू के ग्राम प्रधान रामवृक्ष सिंह, गाड़ी ग्राम प्रधान मदेश्वरी सिंह, कुचिला मुखिया शत्रुघ्न सिंह, सुदामा राम, विदेशी सिंह, अरुण भुइयां, राजेंद्र यादव, तोरो देवी, अमर सिंह, मुनी देवी, ललिता देवी, राजमुनी देवी, बंधु सिंह, कृष्णा राम, नागेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version