17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 24 लैंपसों में होगी धान की खरीदारी

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जानकारी दी कि विभाग के निर्देश पर जिले मे 15 दिसंबर से धान की खरीदारी प्रारंभ होगी.

लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जानकारी दी कि विभाग के निर्देश पर जिले मे 15 दिसंबर से धान की खरीदारी प्रारंभ होगी. इसके पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. धान की खरीदारी की सभी प्रारंभिक तैयारियां तथा धान क्रय केंद्रों का चयन, राइस मिलरों का चयन, धान क्रय केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, धान क्रय केंद्रो पर लोगों की प्रतिनियुक्ति किया जा चुका हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर एवं बोनस के रूप मे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है. साथ ही किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी राइस मिलर को लैंपस के साथ टैग और धान की बिक्री के बाद किसानों को 50 फ़ीसदी राशि का भुगतान तत्काल ही उनके संबंधित बैंक खाते में कर दिया जायेगा. जिले में प्रखंड वार तरीके से अब तक 24 धान क्रय केंद्रो व लैंपस का चयन किया गया है. साथ ही लैंपसो की संख्या और बढ़ाने के उदेश्य से ईच्छुक लैंपसो को जोड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. ताकि लैंपस की संख्या बढ़ाते हुए जिले में और अधिक धान क्रय किया जा सके. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी लैंपस को संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई कर अपने-अपने क्षेत्रों में धान की खरीदारी के चल रहे कार्यों को अनुश्रवण करेंगे. साथ ही किसानों को लैंपस में धान देने हेतु जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक धान की खरीदारी हो सके. उपायुक्त ने किसानों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषक मित्र एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया है की किसानों के बीच प्रचार प्रसार करके यह सुनिश्चित करें कि जिले के किसान अपना धान बिचौलियो के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर धान की बिक्री नहीं करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें