मतदाता दिवस पर पेंटिंग व निबंधन प्रतियोगिता
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पेंटिंग व निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
लातेहार. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पेंटिंग व निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की व जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा उपस्थित थे. इस दौरान आइटीडीए निदेशक की ओर से मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी. छात्र-छात्राओं ने मतदान से संबंधित विषयों पर पेंटिंग की. वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, मेरा वोट मेरा भविष्य पर पोस्टर बनाये गये. मौके पर आइटीडीए निदेशक ने कहा कि छात्रों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने मत का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य में मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मतदान का महत्व समझाते हुए बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. अधिकारियाें ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है