Bomb In Latehar: लातेहार में केन बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया निष्क्रिय
लातेहार में महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर के सामने से केन बम बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस ने बम को निष्क्रिय कर दिया है.
Bomb In Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रेगांई गांव में गुरुवार सुबह रोमानूस केरकेट्टा के घर के बाहर पास एक केन बम मिलने मिलने की खबर से पूरे गांव में हडकंप मंच गया. रेगांई पंचायत के मुखिया के पति अर्जुन केरकेट्टा ने बम होने की खबर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी व थाना प्रभीरी अवनीश कुमार, आईआरबी व सीआरपीएफ के जवान दल- बल के साथ रेगांई गांव पहुंचे.
डीएसपी ने की इलाके की घेराबंदी
डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी के द्वारा स्थल कि घेरा बन्दी कि गई. इसके बाद जांच शुरु हुई औप बम को नष्ट करने की प्रक्रिया चली. बम को निस्तारित करने की कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अर्जुन केरकेट्टा ने बताया कि, रोमानूस केरकेट्टा ने सुबह मेरे घर आकर बम होने की बात बताई. उसके बताने के बाद मैंने मौके पर जाकर देखा. बम को देखने से लग रहा था कि बम जलाकर फोड़ने की कोशिश की गई है.
बम मिलने के लोगों में भय का माहौल
अर्जुन केरकेट्टा ने आगे कहा कि बम के मिलने से हम लोग डर गए और यह सूचना थाना को दी. बताया जा रहा है कि जिसके घर के शौचालय के सामने केन बम रखा गया था, वह एक गरीब किसान परिवार है. बंम नष्ट करने कि प्रक्रिया के बाद केन से जो मिला उसमें एक डेटोनेटर, कुछ लोहे के कुछ टुकड़े, युरिया खाद जैसा और पत्थर के टुकड़े ( गिट्टी ) थे. इस संबंध में हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि बम ब्लास्ट होने पर जान माल का नुकसान हो सकता था. रोमानूस केरकेट्टा के घर के शौचालय के पास एक केन बम बरामद किया गया था. मामले की सूचना होने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को बुलवाया. बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा आपसी रंजित का मामला हो सकता है. जांच चल रही है.