बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में पदस्थापित अकाउंटेंट राजीव कुमार पिछले कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कई विभागीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वहीं बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के करीब 450 पारा शिक्षकों का चार प्रतिशत बढ़ोतरी मानदेय नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार स्थानीय बीआरसी कार्यालय में पदस्थापित अकाउंटेंट राजीव कुमार बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के प्रभार में हैं. 25 जुलाई 2023 को उन्होंने बारियातू कार्यालय में प्रभार लिया था. तब से वे लगातार गायब हैं. पारा शिक्षकों का प्रति वर्ष जनवरी माह में चार प्रतिशत मानदेय में वृद्धि की जाती है. पारा शिक्षकाें ने बताया कि अकाउंटेंट तीन प्रखंड के प्रभार में हैं. इस कारण बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के करीब 450 पारा शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय नहीं बन पा रहा है. सात माह बीतने को है, अब तक प्रक्रिया पूरी कर विभाग को नहीं भेजी गयी है. इसके कारण तीनों प्रखंड के पारा शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षकाें की माने तो बीआरसी कार्यालय में विधि-व्यवस्था चौपट है. प्रतिमाह मानदेय को लेकर अब्सेंटी जमा करने के लिए कार्यालय आते हैं. अकाउंटेंट के नहीं रहने पर काफी परेशानी होती है. फोन पर अकाउंटेंट कहते हैं कि टेबल पर अब्सेंटी नाम की संचिका है, वहीं रख दें. रसोइयों का मानदेय भी पिछले छह माह से लटका है. शिक्षकों की माने तो फोन करने पर वे अलग-अलग प्रखंड में रहने की बात कहते हैं, जबकि किसी प्रखंड में नहीं रहते.
जांच कर कार्रवाई करेंगे : बीइइओ
इस संबंध में अकाउंटेंट राजीव कुमार के फोन नंबर 8102047077 व 7979721941 पर कई बार कॉल किया गया, पर फोन नहीं लगा. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि अकाउंटेंट राजीव कुमार बारियातू, बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड के प्रभार में है. प्रत्येक प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में उन्हें दो-दो दिन रहना है. यदि वे गायब रहते हैं, तो गंभीर मामला है. जांच कर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है