चंदवा. पिछले कई दिनों से चल रहे पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) का आंदोलन बुधवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के नेतृत्व में हुई समझौता बैठक के बाद समाप्त हो गया है. सहायक अध्यापक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्य कमेटी सदस्य बेलाल अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने हमारी परेशानी समझी है. समझौता बैठक मेें प्रति श्रेणी एक हजार रुपये मानदेय वृद्धि, ईपीएफ का लाभ, आश्रितों को अनुकंपा का लाभ, सीटेट को जेटेट के समतुल्य मानदेय का लाभ सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी है. सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, शिक्षा सचिव, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व खिजरी विधायक राजेश कश्यप के प्रति आभार जताया है. आभार जताने वालों में संघ के प्रखंड सचिव गोविंदा कुमार के अलावे सत्यवान कुमार, बिगन राम, श्याम उरांव, रविंदर राम, शंभु कुमार, इम्तियाज आलम, बिनोद राय, अभिमन्यु प्रसाद मेहता, मजबूल अंसारी, ऐनुल अंसारी, मनोज पासवान, सुरेंद्र भगत, शिवचरण मुंडा, बुधराम गंझू, अक्षय लाल सिंह, मोहन कुमार, राजेंद्र भगत, विभा देवी, सबिता शाहा, रूपाली सुमन, ज्योति वर्मा, बिरजमुनी देवी, सुनीता कुमारी व पुन्नी कच्छप के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है