पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पारा शिक्षकों ने रविवार शाम शहर में मशाल जुलूस निकाल कर अपने आंदोलन का आगाज किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 9:56 PM

चंदवा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पारा शिक्षकों ने रविवार शाम शहर में मशाल जुलूस निकाल कर अपने आंदोलन का आगाज किया. पारा शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय परिसर से निकलकर नारेबाजी करते इंदिरा गांधी चौक पहुंचे. मौके पर संघ के राज्य सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने कहा कि अब तक राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों को छला है. सरकार बनते ही तीन माह के भीतर राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की बात कही थी. अफसोस यह है कि सरकार के कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष बीत गये, पर हमारी मांग पूरी नहीं हुई. आज भी पूरे राज्य के पारा शिक्षक आस लगाये बैठे हैं. इसी आस में राज्य के पारा शिक्षकों ने पिछले चार वर्षों में कोई भी बड़ा आंदोलन नहीं किया. अब हमारा आंदोलन शुरू हो गया है. रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया है. शुक्रवार 19 जुलाई तक सरकार ने वेतनमान संबंधी अपना वादा नहीं निभाया, तो 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम शुरू होगा. मशाल जुलूस में प्रखंड सचिव गोविंदा कुमार, संरक्षक सत्यवान कुमार, बिगन राम, श्याम उरांव, रविंदर राम, शंभु कुमार, इम्तियाज आलम, बिनोद राय, अभिमन्यु प्रसाद मेहता, मजबूल अंसारी, ऐनुल अंसारी, मनोज पासवान, सुरेंद्र भगत, शिवचरण मुंडा, बुधराम गंझू, अक्षयलाल सिंह, मोहन कुमार, राजेंद्र भगत, विभा देवी, सबिता शाहा, रूपाली सुमन, ज्योति वर्मा, सुनीता कुमारी, पुन्नी कच्छप सहित कई पारा शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version