16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

प्रखंड मुख्यालय के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

तसवीर-27 लेट-5 उपस्थित लोग महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागी रांची में आयोजित 53 वें चक्रव्यूह प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में संत जोसेफ विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल द्वितीय स्थान हासिल किया था. जबकि जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी थी. सम्मान समारोह में प्रतिभागियों को संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का, सचिव फादर सुरेश किंडो, फादर एडवर्ड, संत जोसेफ मध्य विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर प्रिया और जोसा के उपाध्यक्ष तनवीर अहमद द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य फादर दिलीप एक्का ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. फादर सुरेश किंडो ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फादर दिलीप एक्का को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. फादर एडवर्ड ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जैसुएट समाज के द्वारा आयोजित चक्रव्यूह प्रतियोगिता की उपयोगिता को बताया और विस्तृत जानकारी दी. मौके पर अभिजीत कुजूर, असीम एक्का, रविन्द्र आइंद, रोहित उरांव, अमिता केरकेट्टा, सुशिन्ता कुमारी, अलमा केरकेट्टा, नीलिमा कुमारी, संप्रीत कोरवा, अंकित उरांव, निशु केरकेट्टा, नूतन आइंद, आंचल कोया, पूर्णिमा कुमारी व रॉस कुजूर समेत सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें