10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ दिनों के भीतर बालूमाथ से चलेगी पैसेंजर मेमू ट्रेन : सांसद

बालूमाथ में हुआ चतरा सांसद कालीकरण सिंह का अभिनंदन समारोह

बालूमाथ. सौ दिनों के भीतर रांची से टोरी तक चलनेवाली पैसेंजर मेमू ट्रेन बालूमाथ तक आयेगी. आनेवाले दिनों में यह ट्रेन बालूमाथ से रांची तक के लिए चलायी जायेगी. उक्त बातें चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कही. वे बालूमाथ स्थित गोपाल सिंह के कंसाइन फैक्ट्री में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. सांसद ने कहा कि चंदवा में आरओबी बड़ी समस्या बनी है. इसके लिए टेंडर निकाला गया है, शीघ्र ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजे. पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में हमने जो कार्य किया था, इसके बाद से किसी भी गांव में विकास नहीं दिखता. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक के नेतृत्व में सांसद का अभिनंदन किया गया. 51 किलो फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर विनय सिंह, लव सिंह, अमित गुप्ता, कन्हाई साव, त्रिवेणी साव, नवाहिर उरांव, पवन प्रसाद, रवि राज, विशाल साहू, अनिल सिंह, राजकुमार पाठक, रवींद्र सिन्हा, कृष्ण यादव, रवि सिंह, संजीत प्रसाद साहू, नामेश्वर गुप्ता, संजय यादव, अर्जुन कुमार, देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, महेंद्र यादव, पवन प्रसाद, सोहराई उरांव, वासुदेव उरांव, अनिल उरांव, मो जुनैद, मो एहसान, लवकुश सिंह, नीरा देवी, ज्योति सिन्हा, मानती देवी, विनिता टोप्पो, बालेश्वर साहू, बृजमोहन राम, मो कलीम ,योगेंद्र गंझू, अखिलेश भोग्ता, लालदेव गंझू, मनीष जायसवाल, अशोक प्रसाद, सुरेश यादव, बहादुर गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें