पूर्ण योजनाओं का भुगतान जांच के बाद करें

जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में डीएमएफटी व एससीए की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:37 PM

तसवीर-9 लेट-3 बैठक करते अधिकारी

लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में डीएमएफटी व एससीए की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी समीर कुल्लू ने उपायुक्त को डीएमएफटी के माध्यम से संचालित विकास योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी से अवगत कराया. समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने डीएमएफटी की राशि से किये जा रहे स्कूल बाउंड्री निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र जीर्णोद्धार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी संचालित योजनाओं को तय समय अवधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ हीं वैसी योजनाएं जो पूर्ण कर ली गई है उन्हें जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने एससीए के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कहा कि एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शेष बचे कार्यों का जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं से जल्द लोगों को लाभ मिल सके. बैठक में पीसीसी सड़क, पुलिया निर्माण, तालाब, विद्यालय समेत अन्य संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अब तक हुए कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, प्रभारी पदाधिकारी एससीए श्रेयांश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता व सबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version