आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों पर होगी कार्रवाई
ईद, रामनवमी व सरहुल को लेकर मनिका थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई.
मनिका. ईद, रामनवमी व सरहुल को लेकर मनिका थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर सीओ संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाना है. प्रशासन आपके सहयोग के लिए हर समय तैयार है. क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें. वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि रामनवमी, ईद व सरहुल के पर्व में भड़काऊ गाना नहीं बजाना है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, एनके निराज, रामरेखा पासवान, मिश्रा मांझी, लव कुमार दुबे, उमेश यादव, क्यूम अंसारी, तस्लीम अंसारी, दिनेश प्रसाद, अख्तर आंसरी, गुलशन कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश प्रसाद, धर्मेंद्र राम, संजय कुमार सिंह, ज्ञान सिंह, हैदर अंसारी, दिनेश राय, ज्ञानी प्रजापति, मथुरा उरांव, अरुण सिंह, अजय यादव व मनोज यादव उपस्थित थे.