चंदवा. केंद्रीय राज्य मंत्री नगर विकास व आवास विभाग सह चतरा लोकसभा के प्रभारी तोखन साहू बुधवार को चंदवा पहुंचे. उनके साथ चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी थे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. श्री साहू लातेहार में आहूत जिला कार्य समिति की बैठक में जाने के दौरान यहां रुके थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री व सांसद कालीचरण सिंह ने मां उग्रतारा नगर भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. कार्यकर्ताओं ने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्या टोरी क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण नहीं होने से प्रतिदिन हो रही परेशानी की जानकारी दी. इस पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद पहले दिन से इस समस्या के प्रति गंभीर है. फिलहाल मामला टेंडर प्रक्रियाधीन है. केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने कहा कि जनता हेमंत सोरेन की सरकार से त्रस्त हो गयी है. यहां लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाये गये, पर काम कुछ भी नहीं हुआ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सभी बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता काम करें. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाश राम, किसान मोर्चा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजिका सरोज देवी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, दीपक निषाद, मनीष कुमार, विनय कुमार उर्फ रिक्की वर्मा, राजकुमार पाठक, सूर्यनारायण साहू, मीनाक्षी देवी, आशीष सिंह, मंटू केसरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनजातीय समाज की संख्या में गिरावट चिंताजनक : तोखन साहू
लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिला कार्य समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) सांसद तोखन साहू ने कहा कि झारखंड में जिस तरह जनजातीय समाज की संख्या लगातार घट रही है, वह चिंता का विषय है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी. लातेहार जिले के दोनों विधानसभा सीट भाजपा के झोली में जायेगी. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी बूथ जिताने का कार्य करें. बूथ जीतो चुनाव जीतो के साथ कार्य करना होगा. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, अविनाश वर्मा, प्रेम सिंह, मुकेश निरंजन सिन्हा, पूनम देवी, वृजमोहन राम, जिला महामंत्री अमलेश सिंह, अवधेश सिंह चेरो, महामंत्री बंशी यादव, चेतलाल रामदास, इंद्रजीत यादव, कल्याणी पांडेय, नीलम यादव, विनय सिंह, रामदेव सिंह, उपाध्यक्ष संतोष यादव, बृजमोहन राम, आशा लकड़ा, मंजू सिंह, रेनू देवी, उषा देवी, कौशल किशोर प्रसाद, ईश्वरी सिंह, शंभू प्रसाद, बिशनुदेव गुप्ता, छोटू राजा, बबन पासवान, पिंटू रजक, शीला देवी, राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है