स्थायी सरकार बनने से मनिका की जनता में जगी उम्मीद

झारखंड में इंडिया गठबंधन की स्थायी सरकार बन गयी है. मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 3:28 PM
an image

बेतला. झारखंड में इंडिया गठबंधन की स्थायी सरकार बन गयी है. मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. ऐसे में विधायक के गृह प्रखंड बरवाडीह की जनता की उम्मीद बढ़ गयी है. उन्हें उम्मीद है कि पिछले कार्यकाल में विधायक की ओर से जो काम पूरा नहीं किया जा सका था, उसे अपने दूसरे कार्यकाल में पूरा करेंगे. जिन अधूरे कार्यों को पूरा किया जाना है, उनमें बरवाडीह प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिलाना मुख्य है. झारखंड राज्य गठन के साथ ही बरवाडीह को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग राज्य सरकार से लगातार यहां की जनता करती आ रही है. वहीं छिपादोहर को प्रखंड बनाने की मांग स्थानीय लोग करते रहे हैं. बरवाडीह में डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी है. इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूर-दराज जाना होता है. इस कारण अधिकांश लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं. पलामू प्रमंडल के पलामू किला का जीर्णोद्धार भी वर्षों से लंबित है. जीर्णोद्धार नहीं होने से यह किला जर्जर होता जा रहा है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से प्रत्येक वर्ष पर्यटक पहुंचते हैं. बरवाडीह प्रखंड के बेतला रोड में अवस्थित कुटमू चौक के पास आइटीआइ कॉलेज और छात्रावास के निर्माण के सात वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं. इसके बावजूद यहां अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. पढ़ाई शुरू होने से युवाओं को तकनीकी ज्ञान होगा और वे रोजगार से जुड़ सकेंगे. श्रम नियोजन विभाग की ओर से निर्मित इस भवन में पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद इस बार बनी है. इसके अलावा अस्पताल में चिकित्सकों के पदस्थापन और पलायन रोकना भी बड़ी चुनौती है. बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के हजारों युवा रोजगार की तलाश में प्रत्येक वर्ष अन्य प्रदेश में जाते हैं. यहां मजदूरी कर रोजगार प्राप्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version