लातेहार में लावारिस मवेशियों से लोग परेशान, शहर में कांजी हाउस भी नहीं है
सड़कों पर घूमते लावारिस मवेशियों से परेशान लोग हैं, शहर के प्रखंड कार्यालय के पास गत दिनों अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को कुचल दिया था.
लातेहार : जिला मुख्यालय के लोग इन दिनों सड़कों पर घूमते लावारिस मवेशियों से परेशान हैं. शहर के मुख्य पथ पर कई जगहों पर झुंड में मवेशियों को घूमते या बैठे देखा जा सकता है. सड़कों पर मवेशियों के बैठे रहने से कई बार दुर्घटनाएं हो गयी है. शहर के प्रखंड कार्यालय के पास गत दिनों अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को कुचल दिया था.
धर्मपुर मोड़ पर बालिका उवि के पास रात में काफी संख्या में मवेशियों को घूमते और बैठे देखा जा सकता है. इसके अलावा जुबली चौक व शहीद चौक में भी समूह में लावारिस मवेशियों को देखा जा सकता है. चट्टी मुहल्ला में दिन रात मवेशियों को सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है.
शहर में नहीं है कांजी हाउस:
नपं क्षेत्र में एक भी कांजी हाउस नहीं है, जिससे लोग लावारिस मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस में जमा नहीं कर पाते हैं. इस कारण मवेशी पालक भी मनमाने ढंग से मवेशियों को सड़कों पर छोड़ देते हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के पदधारियों से शहर में एक कांजी हाउस बनाने की मांग की है.