लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 9:07 PM

तसवीर-3 लेट-2 उपस्थित अधिकारी लातेहार. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा कैंडल जलाकर मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च की शुरूआत की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, सेविका व सहायिकाओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ ग्रहण कराया. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इलेक्शन शुभंकर का लोकार्पण किया गया. उपायुक्त ने बताया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति मतदाताओं को मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकें. कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से शुरू हुआ, जो थाना चौक में समाप्त हुआ. मौके पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, मनोज सिंह समेत कई पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version