22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान करने की शपथ दिलायी

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण

लातेहार. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र (मनिका व लातेहार) के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. सबसे पहले उन्होंने मनिका विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाड़ी, ग्राम पंचायत भवन सिंजो, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदबेलवा, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुंदू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मटलौंग, पंचायत सचिवालय मटलौंग व राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसही के मतदान केंद्र का भ्रमण किया. मौके पर आयुक्त ने पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रनिंग वाटर व शौचालय के रास्ते में साइनेज लगवाने का निर्देश दिया है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय अम्बाकोठी लातेहार बाजार स्थित मतदान केंद्र के भ्रमण के दौरान आयुक्त की मुलाकात एक 90 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिला मतदाता प्रतिभा देवी (पति लखन प्रसाद अग्रवाल) से हुई. आयुक्त ने उनसे बातचीत कर मतदान करने की अपील की और मतदान को लेकर उनके उत्साह की सराहना की. आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली न्यूनतम सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन किया. साथ ही दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों तथा इनके निबंधन, मतदान के दिन परिवहन की सुविधा, मतदान केंद्रों में रैंप, व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलंटियर की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली कनेक्शन, पंखा आदि सुविधाओं से अवगत हुए. आयुक्त श्री मुंडा ने मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान पदाधिकारी, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित वहां उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें