वर्ड फ्लू की आंशका से चिकेन खाने वाले लोग आशंकित
बेतला सहित आसपास की इलाके में अभी तक बर्ड फ्लू के किसी भी मामले की शिकायत नहीं मिली है, फिर भी एहतियात के तौर पर लोगों ने चिकेन खाने से परहेज शुरू कर दिया है.
बेतला. बर्ड फ्लू को लेकर बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के लोगों आशंकित हो गये हैं. हालांकि, बेतला सहित आसपास की इलाके में अभी तक बर्ड फ्लू के किसी भी मामले की शिकायत नहीं मिली है, फिर भी एहतियात के तौर पर लोगों ने चिकेन खाने से परहेज शुरू कर दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग भी इसे लेकर सक्रिय हो गया है. बरवाडीह प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि अभी इस क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बर्ड फ्लू कि अभी कोई संकेत इस इलाके में दिखाई नहीं दे रहा है. लोगों को अफवाह से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को अलग-अलग मुर्गी फार्म से 30 मुर्गियों के स्पाइट और मल व 10 मुर्गियों के रक्त सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इधर, बर्ड फ्लू के आशंका से मुर्गी व्यवसाय करने वाले लोग मायूस हैं. वहीं चिकेन खाने वाले लोग भी डरे सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है