24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता : सांसद

बरवाडीह प्रखंड में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान, पूर्व विधायक हरिकृष्ण, अवधेश सिंह चेरो व जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने की.

बेतला़ बरवाडीह प्रखंड में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान, पूर्व विधायक हरिकृष्ण, अवधेश सिंह चेरो व जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने की. मौके पर सांसद ने कहा कि पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल चुकी है. परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों को बताने का काम किया जा रहा है. परिवर्तन यात्रा में भाजपा का जो जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, इससे साबित होता है कि आनेवाले समय में झारखंड की जनता हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेगी. आनेवाले समय में झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी. आज राजा मेदिनीराय की इस पावन धरती पर हमें इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने कहा कि इस बार पूरे राज्य में बदलाव की लहर है. पूर्व विधायक हरे कृष्णा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास की जो उन्होंने गति दी थी उसे वर्तमान के प्रतिनिधि ने अवरूद्ध कर दिया है. इलाके में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इस दौरान रोड शो भी किया गया, जो पलामू किला, बेतला सरईडीह, पोखरी व कुटमू होते बरवाडीह पहुंचा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह बलवंत सिंह, शिवधारी राम, राजधानी यादव, मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, ईश्वरी सिंह, नरेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

पोखरी में पूर्व विधायक का किया गया विरोध

परिवर्तन यात्रा के पोखरी स्थित निर्माणाधीन राम भक्त हनुमान परिसर में पहुंचने पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. पूर्व विधायक से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप यहां से वापस चले जाइये. हमें परिवर्तन यात्रा से कुछ लेना देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें