Loading election data...

Jharkhand News: वर्ल्ड टाइगर डे से पहले पलामू टाइगर रिजर्व में कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर

Jharkhand News: वर्ल्ड टाइगर डे से पहले पलामू टाइगर रिजर्व में एक बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. 11 जुलाई को तस्वीर से पता चला कि यह वयस्क नर बाघ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:11 PM

Jharkhand News|Tiger Seen in Betla National Park: बेतला नेशनल पार्क में नो एंट्री लगाये जाने के बाद वन्यजीवों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस बीच पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगे कैमरा ट्रैप ने एक बार फिर नर बाघ की चहलकदमी की तस्वीर कैद की है.

पलामू टाइगर रिजर्व में बनी हुई है बाघों की गतिविधियां

11 जुलाई को तस्वीरों की जांच करने पर पता चला कि वह एक वयस्क नर बाघ है. पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले एक वर्ष से लगातार बाघों की गतिविधियां बनी हुई है. विभागीय प्राधिकारियों का दावा है कि पीटीआर में इस समय 4 बाघ विचरण कर रहे हैं.

कैमरे में अब तक एक दर्जन से अधिक बार कैद हुई बाघों की तस्वीरें

कैमरे में अब तक एक दर्जन से अधिक बार इन बाघों की तस्वीरों को कैद किया गया है. जिन इलाके में बाघ की तस्वीर कैद की गयी है, वहां से बाघ के मल, नाखूनों के निशान, पंजे के निशान आदि भी बरामद हुए हैं. आसपास के इलाकों में मवेशियों के मारे जाने की भी सूचना है.

मवेशियों के शिकार वाले इलाकों को किया गया हाई अलर्ट

जिन इलाकों में मवेशियों के मारे जाने की सूचना है या जहां बाघ के मल व नाखूनों के निशान मिले हैं, उन इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गयी है.

बाघों की सभी गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर – निदेशक

बाघ की तस्वीर और उससे जुड़े अन्य सैंपल जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा गया है. पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक कुमार आशुतोष ने कहा कि बाघ की तस्वीर कैद किये जाने वाले इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बाघों की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version