पिंडारकोम कोल प्रोजेक्ट जल्द खुले : ग्रामीण

प्रखंड के पिंडारकोम गांव में सीसीएल द्वारा प्रस्तावित पिंडारकोम कोल प्रोजेक्ट को जल्द खोलने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:43 PM

बालूमाथ. प्रखंड के पिंडारकोम गांव में सीसीएल द्वारा प्रस्तावित पिंडारकोम कोल प्रोजेक्ट को जल्द खोलने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक हुई. मौके पर काली यादव ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूर्व से ही प्रस्तावित है. हमलोग आपसी सहमति बनाकर सीसीएल को जमीन दें, ताकि भविष्य में होनेवाले विस्थापन का लाभ समय पर मिल सके. इसके लिये आपसी समन्वय बनाने की जरूरत है. ग्रामीणों ने बताया कि सीसीएल द्वारा वर्ष 1962 में ही यहां की जमीन पर सेक्शन-9 लगा दिया गया है, लेकिन अब तक यहां कोलियरी नहीं खुली. कोलियरी के नहीं खुलने से हमें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बैठक में राजेश राम, रामेश्वर यादव, संजय यादव, सुरेश यादव, मो अयूब आलम, मोइन आलम, मो.मुस्तफा, बालकिशन यादव, रोशन यादव, रामप्रवेश राम, तिवारी यादव, विकास यादव, राजेंद्र यादव, मो वारिस, उपन यादव, किशन यादव, प्रकाश यादव, राजेंद्र यादव, चरकू यादव, झमेंद्र यादव, दशरथ राम, संतोष यादव, गंगेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version