लातेहार. जिला में भ्रष्टाचार और लापरवाही का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सदर प्रखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास तथा सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमें पीएम आवास के लाभुक मोहन यादव, प्रभु यादव, करमलाल उरांव व बिनेसर यादव के नाम शामिल हैं. वहीं करमलाल उरांव को मनरेगा से सिंचाई कूप मिला है. इसके अलावा लालू यादव के नाम से अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है. सभी लाभुक तेजी से निर्माण कार्य करा रहे है, जबकि उक्त सभी योजना का निर्माण स्थल बदल कर शीशी पंचायत के बारियातू गांव में कराया जा रहा है, जो भारी अनियमितता है. इसका खुलासा बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष आलोक कुमार मंटू ने किया है. श्री मंटू ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि धनकारा पंचायत में स्वीकृत योजना का कार्य शीशी पंचायत में कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि धनकारा पंचायत मनिका विधानसभा क्षेत्र में आता है, जबकि शीशी पंचायत लातेहार विधानसभा क्षेत्र में आता है. श्री मंटू ने कहा कि विभागीय कर्मी और बिचौलियों की मिलीभगत से ऐसा कराया जा रहा है, जिसे योजना का घोटाला कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले से जिले के उपायुक्त गरिमा सिंह व उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह को पत्र देकर अवगत कराया जायेगा. ज्ञात हो कि पीएम आवास का प्राक्कलन 1.30 लाख तथा अबुआ आवास का प्राक्कलन 2 लाख और मनरेगा के तहत 95 मानव दिवस मजदूरी शामिल है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में लातेहार बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है. अगर ऐसा किया गया है तो लाभुक सहित संबंधित पंचायत के कर्मियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच का आदेश आवास के समन्वयक को दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है