पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण
स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय चंदवा के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोमवार को पौधरोपण किया गया
प्रतिनिधि चंदवा. स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय चंदवा के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोमवार को पौधरोपण किया गया. उक्त कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम थीम पर इको क्लब के सौजन्य से किया गया. इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पुरी ने पर्यावरण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं. मानव जीवन को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखने के लिए पौधे का होना आवश्यक है. हिंडालको कोल परियोजना के महाप्रबंधक दीपक लेंका ने कहा कि पौधे से ही जीवनदायी ऑक्सीजन मिलता है. इसलिये पौधे का संरक्षण जरूरी है. इस अवसर पर उपस्थित जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार एवं स्कूली शिक्षा विभाग यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालयों में पौधरोपण अभियान चला रहा है. इसका ध्येय छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण लाना है. विद्यालय परिसर में छात्राओं समेत बाल संसद,शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 20 पौधे लगाये. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार चंदेल्, संकुल साधन सेवी धनंजय कुमार, विद्यालय प्रभारी दोरोथीया खलखो, शिक्षिका शबनम कुजूर, शतरूपा कुमारी, अमृता मधु कुजूर,बाल संसद की प्रधानमंत्री काजल कुमारी समेत छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है