चंदवा में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर रविवार को बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:07 PM
an image

चंदवा. आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने व चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर रविवार को बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व सीओ जयशंकर पाठक व पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार कर रहे थे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर गैराज लेन होते हुआ तिलैयाटांड़ पहुंचा. यहां से बाईपास होते शुक्र बाजार, अलौदिया, हरैया मोड़ से बुध बाजार होते इंदिरा गांधी चौक पहुंचा, फिर वापस थाना परिसर में पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराना है. 13 नवंबर को सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. कहा गया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा. मौके पर सअनि नरेंद्र शर्मा, ललन सिंह समेत बीएसएफ व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version