पुलिस व वन विभाग ने अफीम की खेती को किया नष्ट

वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता व चंदवा पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:38 PM

चंदवा. लातेहार डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता व चंदवा पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्हन व हुटाप पंचायत के सीमाना पर स्थित जपुआटांड़ में वन भूमि व रैयती भूमि पर बड़ी मात्रा में लगायी गयी अफीम की फसलों को नष्ट किया गया. वनकर्मियों व पुलिस के जवानों ने लाठी-डंडे से पीटकर व ट्रैक्टर के रौंदकर खेती को नष्ट किया. ज्ञात हो कि अफीम की खेती पर प्रतिबंध होने के बावजूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो रही है. पुलिस निरीक्षक व रेंजर ने कहा कि खेती करनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है. वहीं अंचल कार्यालय से भूमि मालिक की जानकारी ली जा रही है. उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चलें कि इस बार प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में पोस्ता की खेती की गयी है. अब तक प्रशासन ने तोरार व जपुआटांड़ में अभियान चलाकर खेती को नष्ट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version