पोस्ते की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद हेरहं प्रखंड में पोस्ते की खेती पर नकेल नहीं कस पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:12 PM
an image

हेरहंज. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद हेरहं प्रखंड में पोस्ते की खेती पर नकेल नहीं कस पा रहा है. आये दिन पुलिस पोस्ते की खेती नष्ट करने को लेकर पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार अब तक करीब 35 एकड़ से अधिक भूमि पर पोस्ते की खेती को नष्ट किया जा चुका है. इधर, गुरुवार को लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में कटांग गांव के गुगुई टोला व आसपास के रैयती, जीएम व वन भूमि पर लहलहा रही पोस्ते की खेती को अभियान चलाकर नष्ट किया गया. करीब 12 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर की मदद से रौंदा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version