लातेहार. बारियातू थाना के समीप पुलिस प्रतिदिन रात में वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर कोयला सहित अन्य खनिज लदे वाहनों की जांच कर रही है. यह अभियान शाम से देर रात तक चलता है. शुक्रवार शाम 7.15 बजे बारियातू थाना के समीप बैरिकेडिंग लगा कर पुलिस ट्रक सहित भारी वाहनों की जांच की. बैरिकेडिंग के पास पुलिस के जवान बारियातू की ओर से आनेवाले ट्रकों को रुकने का इशारा कर चालक से गाड़ी के कागजात सहित ट्रक पर लदे खनिज के कागज को अपने पास लेकर ट्रक को आगे पार्क करा रहे थे. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. हालांकि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान किसी वाहन में अवैध खनिज लदा नहीं मिला. वैसे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, थाना प्रभारी राजा दिलावर सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे. वहीं वाहन चेकिंग अभियान की जानकारी जिला परिवहन व जिला खनन विभाग को नहीं थी. ऐसे में ओवर लोड़िंग और खनिज के कागजात की जांच करने के लिए जिला परिवहन विभाग व जिला खनन विभाग के पदाधिकारियों का रहना अनिवार्य है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने कहा कि वाहन जांच एक नियमित प्रक्रिया है. अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान किसी वाहन को नहीं पकड़ा गया है. सभी के कागजात सही पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है