पुलिस ने चलाया नशा के खिलाफ अभियान

जिले के बारेसाढ़ स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गाबांध में पुलिस ने अवैध रूप से नशापान के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:23 PM

गारू (लातेहार). जिले के बारेसाढ़ स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुग्गाबांध में पुलिस ने अवैध रूप से नशापान के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. छापामारी अभियान से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना मुख्य उद्देश्य था. अभियान का नेतृत्व बारेसाढ़ एसआइ प्रभात कुमार दास और अरुण कुमार मंडल ने किया. उनके साथ एएसआइ आनंदी कुमार और ललन कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. बारेसाढ़ पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी. पुलिस की टीम ने पर्यटन स्थल पर घूमने आये लोगों से बातचीत कर उनकी पहचान की पुष्टि की. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसआइ प्रभात कुमार दास ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version