15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव की जानकारी दी

जिला में लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल में उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग कर चुनाव की जानकारी दी.

लातेहार. जिला में लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल में उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग कर चुनाव की जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य, इवीएम प्राप्त करने, मतदान समापन के बाद इवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की. सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के पूर्व, चुनाव के एक दिन पहले और चुनाव के दिन के कार्यों की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गयी एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पुलिस बल को सुरक्षित मूवमेंट प्लान, मतदान केंद्रों में विधि व्यवस्था संधारण, मतदान समापन के बाद इवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचना है, इवीएम मशीन को किस तरह से ले जाना है और फिर कैसे सुरक्षित उसे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना है, इन तमाम बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लातेहार के कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में उन्हें बूथ तक जाने और मतदान खत्म होने तक तमाम तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करने की जरूरत है. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, उदय कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार मिश्र सहित सभी सेक्टर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें