पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी के घर चिपकाया इश्तेहार
थाना क्षेत्र के बालू गांव में पलामू जिला के सतबरवा पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी के घर इश्तिहार चिपकाया.
बालूमाथ. थाना क्षेत्र के बालू गांव में पलामू जिला के सतबरवा पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी के घर इश्तिहार चिपकाया. सतबरवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि सतबरवा थाना कांड संख्या 92/23 के प्राथमिक अभियुक्त बालूमाथ के बालू निवासी लवलेश गंझू (पिता-स्व प्रधान गंझू) के घर पर इश्तेहार चिपकाया. आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी इश्तेहार चिपकाने के बाद भी सरेंडर नहीं करता है, तो माननीय न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है