पुलिस ने इनामी नक्सली के घर पर पोस्टर चिपकाया

15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य सिकीद गांव निवासी छोटू खरवार उर्फ छोटू जी उर्फ सुजीत जी (पिता नरेश सिंह उर्फ ननका पाहन) के घर पर पुलिस ने पोस्टर चिपकाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:17 PM

हेरहंज. 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य सिकीद गांव निवासी छोटू खरवार उर्फ छोटू जी उर्फ सुजीत जी (पिता नरेश सिंह उर्फ ननका पाहन) के घर पर पुलिस ने पोस्टर चिपकाया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि उक्त नक्सली के के खिलाफ न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया था. 30 दिन के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होने पर अभियुक्त की संपत्ति को कुर्क की जायेगी. ज्ञात हो कि छोटू खरवार के विरुद्ध लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला सहित अन्य कई जिलों के थानों में हत्या, आगजनी, गोलीबारी, विस्फोट आदि के करीब सौ से अधिक मामले दर्ज हैं.

लातेहार. मवेशी चरा रहे युवक को सांप ने काटा

बालूमाथ. बारियातू प्रखंड के डाकादिरी गांव में रविवार को सर्पदंश से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नरेश गंझू (पिता पचु गंझू) मवेशी चलाने जंगल गया था. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. स्थानीय लोगों ने नरेश को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version