चकला पंचायत के बाना गांव स्थित अभिजीत ग्रुप के बंद पड़े पावर प्लांट में स्क्रैप चोरी का धंधा बदस्तूर जारी है. सोमवार की रात्रि चंदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद प्लांट के समीप छापामारी अभियान चलाया. पुलिस को यह सूचना मिली की प्लांट के सीएचपी एरिया में चोरों ने स्क्रैप कटिंग कर पिकअप वाहन में लोड करने की तैयारी थी. तत्काल पुलिस ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी.
उनके निर्देश पर पुनि सह थाना प्रभारी बबलू कुमार व बालूमाथ पुनि शशिरंजन कुमार के नेतृृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, जमील अंसारी, सअनि महादेव उरांव समेत अन्य पुलिस अधिकारी के अलावा बालूमाथ व मकइयांटांड़ स्थित सेट-202 के जवान भी शामिल थे. जैसे ही उक्त टीम सीएचपी एरिया पहुंची. स्क्रैप कटिंग कर रहे लोग पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने लगे.
इस क्रम में पुलिस ने महेंद्र भुइयां पिता जीवन भुइयां व चरका भुइयां पिता स्व. ढोटन भुइयां (दोनों चकला, चंदवा) को धर दबोचा. सीएचपी एरिया के पीछे झाड़ी में सर्च करने के दौरान करीब तीन टन स्क्रैप, एक बड़ा गैस सिलिंडर, एक ऑक्सीजन सिलिंडर, एक काले रंग की पल्सर बाइक व एक लाल रंग का होंडा शाइन बाइक के अलावा गैस कटर तथा नोजल पाइप बरामद किया है. पकड़े गये लोगों ने पुलिस को बताया कि हम लोहा चोरी कर इकट्ठा करने आये थे. उनके अन्य साथी भाग गये. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को अन्य साथियों के नाम बताये हैं. चंदवा थाना कांड संख्या 150/23 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उनके नाम को गुप्त रखते हुए अग्रतर कार्रवाई कर रही है.