पुलिस ने तीन नाबालिगों को मानव तस्करों से बचाया

पुलिस ने सोमवार को तीन नाबालिगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया. सभी नाबालिगों को डाल्टनगंज होते हुए दिल्ली भेजा जाना था.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:34 PM

महुआडांड़. पुलिस ने सोमवार को तीन नाबालिगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया. सभी नाबालिगों को डाल्टनगंज होते हुए दिल्ली भेजा जाना था. इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी दो नाबालिग बच्ची और एक बच्चे को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की कोशिश की जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डाल्टनगंज रोड में डुबकी मिशन के समीप से तीनों नाबालिग को रेस्क्यू किया. तीनों नाबालिग महुआडांड़ थाना क्षेत्र के निवासी है. जानकारी मिलने पर नाबालिगों के परिजन थाना पहुंचे. इधर, पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सभी नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है. ़

अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बारियातू़ बारियातू पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर फुलसू रोड़, बाजारटांड़ के समीप स्थित महेश यादव के घर में किराये पर रह रहे एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसकी पहचान गड़गोमा, बारियातू निवासी संतोष राणा (पिता स्व. जमुना राणा) के रूप में हुई. उसके पास से 690 ग्राम अफीम बरामद किया गया है. बारियातू थाना कांड संख्या 45/24 के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को जेल भेजा दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि एसपी को मिली सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में उक्त सफलता मिली. छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार दुबे, प्रकाश चंद्र पाठक व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version