पुलिस ने तीन वारंटियों समेत पांच को भेजा जेल

बालूमाथ पुलिस ने सोमवार को तीन लाल वारंटियों समेत दो अन्य कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:57 PM
an image

बालूमाथ. बालूमाथ पुलिस ने सोमवार को तीन लाल वारंटियों समेत दो अन्य कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मकइयाटांड़ पिकेट में कार्यरत पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर को शुक्रवार को जान बूझकर टक्कर मारकर फरार होनेवाले बाइक सवार बालूमाथ के हेमपुर निवासी पंकज गंझू (पिता-चंद्रदीप गंझू) को गिरफ्तार किया गया है. वह पिकेट प्रभारी को टक्कर मार फरार हो गया था. इससे पिकेट प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा चतरा के लावालौंग निवासी भोलेनाथ कुमार (पिता-रामदयाल गंझू) ने पिछले शनिवार को हाइवा (जेएच-02बीएस-8506) से बालूमाथ के मुरपा निवासी प्रयाग यादव (60) को टक्कर मार दी थी. प्रयाग यादव अपने पोते के साथ बाइक से मैक्लुस्कीगंज जा रहे थे. घटना में प्रयाग यादव की मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि भोलेनाथ कुमार हाइवा का खलासी था. वहीं गाड़ी चला रहा था. वहीं पुलिस ने तीन स्थायी लाल वारंटी बालूमाथ के सिरम निवासी राजेंद्र उरांव (पिता-मंगरा उरांव) बालू निवासी सोनू भुइयां (पिता-पूजन भुइयां) बालूमाथ के नगड़ा निवासी उदयचरण साव (पिता-स्व पांडेय साव) को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को सोमवार को मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version