आक्रोश रैली में जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने जगह-जगह रोका
निजीकरण कर आरक्षण पर हमला के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय में झामुमो जिला सचिव समशूल होदा के नेतृत्व में अधिकार मार्च निकाला गया.
लातेहार. प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली के बाद मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भाजयुमो के आक्रोश रैली में लातेहार जिला से शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने एनएच-75 पर जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं घंटाें रोके रखा. सदर थाना क्षेत्र के कोमो नर्सरी से पहले वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों की जांच करने लगी. काफी देर तक सभी को रोक दिया गया, जिससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठक गये और सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीओ अजय रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने सभी को समझाया. जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का व्यवहार भाजपा के प्रति ठीक नहीं है. रैली में जाने से रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि पुलिस झामुमो कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता लाठी-डंडे से डरने वाले नहीं हैं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पलामू के पूर्व सांसद मनोज भुइयां, पलामू के युवा नेता अमित तिवारी, शिल्पा कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, छोटू राजा, महामंत्री अश्वनी सिंह, राजीव रंजन पांडेय, जिप सदस्य बलवंत सिंह, युवा नेता नागमणि, अमलेश कुमार सिंह, वंशी यादव, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, गोविंद प्रसाद, मिलन कुमार शुक्ला, बबन पासवान, सौरभ कुमार व अनिमेष पांडेय काफी देर तक फंसे रहे.
भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
चंदवा. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कमेटी के आह्वान पर मोरहाबादी में शुक्रवार को युवा आक्रोश मार्च आयोजित था. इसे रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारी की गयी थी. लुकूइयां मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान लगाया गया था. जगह-जगह वाहन जांच अभियान लगाकर रोकने का प्रयास किया गया. इसे लेकर भाजपाई खासे नाराज दिखे. पलामू से रैली में शामिल होने जा रहे पलामू के डिप्टी मेयर सह भाजपा नेता जय मंगल सिंह, चंदवा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य कई नेताओं को लुकूइयां गांव के समीप सीओ जयशंकर पाठक व पुनि रणधीर कुमार के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा आगे बढ़ने से रोक दिया गया. इसके बाद भाजपाई बिफर गये. सड़क पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार को तानाशाह करार दिया. कुछ देर तक नोक-झोंक के बाद भाजपा कार्यकर्ता अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पाये. अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. युवाओं को जगह-जगह रोकने का प्रयास दुर्भाग्य पूर्ण है. इसका जवाब युवा आगामी विधानसभा चुनाव में देगी. युवा आक्रोश रैली में शामिल होनेवालों में मंडल उपाध्यक्ष आशीष सिंह, दीपक निषाद, मनीष कुमार चांदो, सूर्यनारायण साहू, शंकर साहू, हीरामणि देवी, शिवकेश्वर यादव, रामकिशुन गंझू, बिरेंद्र कुमार समेत अन्य भाजपाई शामिल है.विधायक को पुलिस ने रोका
बालूमाथ. शुक्रवार को भाजयुमो की पहल पर रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में शामिल होने जा रहे पांकी विधायक शशिभूषण मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटमटोला के समीप रोक दिया. इसके बाद विधायक शशिभूषण मेहता और उसके समर्थकों ने पांकी-बालूमाथ व चतरा-रांची पथ को टमटमटोला के समीप जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने युवाओं को ठगा है. हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी व बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन आज तक किसी बेरोजगार को एक रुपये भी नहीं मिला. इस सरकार ने नौकरी भी बेचने का काम किया है. शांतिपूर्ण तरीके से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, पर सरकार के इशारे पर पुलिस कार्य कर रही है. जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया गया. युवा अपना हक मांगने का प्रयास कर रहे है, तो पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है. आगामी चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. बाद में दोपहर करीब एक बजे सभी लोग गंतव्य को रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है