पुलिस ने टीम ने पोस्ते की खेती को किया नष्ट
स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्ते की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गोनिया पंचायत के नावाडीह गांव के आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया.
बारियातू. स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्ते की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गोनिया पंचायत के नावाडीह गांव के आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि गोनिया पंचायत अंतर्गत नावाडीह के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक मात्रा में पोस्ते की खेती की गयी है. सूचना के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने चिह्नित स्थानों पर अभियान चलाकर जीएम, वन भूमि व रैयती जमीन के अलग-अलग प्लॉट में अवैध पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर व लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है