9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रूपये के अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

लातेहार में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर के पास 5 किलो से अधिक की अफीम जब्त की है.

लातेहार जिले के चंदवा पुलिस ने 5.567 किलो अफीम के साथ शनिवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर राजकुमार उरांव (कोलकोले, लावालौंग, चतरा) का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य पांच लाख रूपये है. यह जानकारी लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता मे दी है.

क्या कहा एसडीपीओ ने

एसडीपीओ ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ लेकर एक तस्कर चंदवा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थिति बस स्टेशन के पास खड़ा है. सूचना की जानकारी मिलने पर छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया. जिसमे चंदवा बस स्टैंड के पास खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई. जिसके पास से काले व सफेद रंग के प्लास्टिक में कुल 6 पैकेट अफीम बनाकर रखा हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने अफीम तस्कर के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इतनी बड़ी मात्रा में अफिम का पकड़े जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन अफिम की तस्करी इलाके में एक गंभीर समस्या है.

हरियाणा ले जाने की थी तैयारी

एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को बेचने के लिए हरियाणा ले जाने की तैयारी मे था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पहले भी अफीम तस्करी मामले में पंजाब में जेल जा चुका है. उन्होने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार करने में चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन व रविंद्र कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. छापामारी अभियान में चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, हवलदार भीमसेन सिन्कु, आरक्षी मुकेश कुमार ठाकुर व सैट-44 के जवान शामिल थे.

Also Read : लातेहार में 3.7 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक का है आपराधिक इतिहास

Also Read : लातेहार में चार किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार, कार जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें