महुआडांड़. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मनिका विधानसभा के महुआडांड़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों पर भी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव डयूटी में तैनात मतदानकर्मी एवं मतदान के बाद इवीएम लेकर गुरुवार को सुरक्षित हेलीकॉप्टर से लातेहार पहुंचे. प्रखंड में मध्य विद्यालय रेगाई, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल नेतरहाट, मध्य विद्यालय चटकपुर, मध्य विद्यालय ओरसा, पुलिस पिकेट बांसकरचा, हुरमुंडा टोली ग्राउंड और कुरुंद ग्राउंड में मतदानकर्मियों को लाने और ले जाने के लिए अस्थायी हेलीपैड बनाया गया था. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद सभी को सुरक्षा बलों की निगरानी में कलस्टर लाया गया. मतदान संपन्न कराने के बाद मतदानकर्मियों में उत्साह था. उनके अनुसार उन्होंने सफलता के साथ चुनौतियों का सामना किया और चुनाव को संपन्न कराया. लातेहार के राजहार स्थित हेलीपैड से राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में सभी ने इवीएम जमा कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है